शनिवार, 18 फ़रवरी 2012

है निकट जीवन की संध्या भोर से कह दिजीये एक टुकड़ा धूप का मुट्ठी में है ले लिजीये

है निकट जीवन की संध्या भोर से कह दिजीये
एक टुकड़ा धूप का मुट्ठी में है ले लिजीये
वेदना और कष्ट ही जीवन की हैं उपलाब्धियाँ 
आत्मा के कक्ष में संचित है वितरत किजीये
रेत आँगन में बिछाकर मेघ  दुश्मन हो गए
नीर नयनों  से टपकने को हैं तुलसी दिजीये
यातना परिपक्व होकर दे रही संकेत है
हो अधर यदि मौन तो पलकों को भी ढक दिजीये

                                        -गीत द्वारा सतीश अग्रवाल  फरीदाबाद !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें